चंबा,
मल्टीनेशनल कंपनियों सहित राज्य सरकार के प्रमुख विभागों में भी सेवाएं दे रहे हैं संस्थान से पास आउट विद्यार्थी
हिमाचल प्रदेश में युवाओं को गुणवत्ता युक्त तकनीकी शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिहाज से राजकीय सहस्त्राब्दी बहुतकनीकी संस्थान चंबा ने एक उत्कृष्ट संस्थान के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाई है ।
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2007 में स्थापित किया गया यह मिलेनियम पॉलिटेक्निक संस्थान अपने मूल उद्देश्य नैतिक मूल्यों के साथ बदलते तकनीकी युग में उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर तकनीकी जनशक्ति तैयार करने में सार्थक सिद्ध हो रहा है।
हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा विनिर्माण उद्योग को दिए जा रहे प्रोत्साहन के फलस्वरुप ऑटोमेशन, रोबोटिक्स तथा स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग जैसी औद्योगिक इकाइयों में श्रेष्ठ तकनीकी मानव संसाधन क्षमता को उपलब्ध करवाने के लिए राजकीय सहस्त्राब्दी बहुतकनीकी संस्थान में वर्ष 2023-24 के दौरान मैकेनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा ऑटोमेशन व्यवसाय को जोड़कर एक नया मेकैट्रॉनिक्स डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी शुरू किया गया।
इसमें पीएलसी प्रोग्रामिंग, सेंसर, एक्ट्यूएटर्स और कंट्रोल सिस्टम इत्यादि का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
पौराणिक रावी नदी के समीप 10 एकड़ भूमि की उपलब्धता वाले इस संस्थान में सभी आवश्यक संसाधनों के के साथ लड़कियों तथा लड़कों के लिए अलग से हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध है।
प्राचार्य ई. पुनीत महाजन बताते हैं कि विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता युक्त तकनीकी शिक्षा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास को लेकर विभिन्न बहुआयामी गतिविधियों में भागीदारी भी सुनिश्चित बनाई जाती है।
वर्तमान में सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग तथा मेकैट्रॉनिक्स व्यवसाय में डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
संस्थान से डिप्लोमा प्राप्त कर निकले युवाओं की उपलब्धियां पर हर्ष जाहिर करते हुए उनका यह भी कहना है कि विभिन्न बहुराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय औद्योगिक इकाइयों के साथ-साथ ऐर्बोर्निक डिफ़ेंस एंड स्पेस, साइबर सिक्योरिटी यूएसए, होरीबा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सैमसंग, एरीजोना ऑटोमेशन, एशियन टेक्नोलॉजी, डिलाइट टेक्नोलॉजी, बेबलीवर्स लिमिटेड इत्यादि कंपनियों एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों सहित संस्थान से पास आउट डिप्लोमा धारक लोक निर्माण, जल शक्ति तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में भी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।